Also Read: Mamata VS Modi: ममता बनर्जी को सता रही PM मोदी की बातें… दीदी के भैया कैसे बन गए हैं ‘मिथ्या बाबू?’
बता दें बीजेपी ने अब तक 4 चरणों के चुनाव के लिए कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है. अभी भी चार चरणों के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होनी बाकी है. बीजेपी ने कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. तीसरे और चौथे चरण की लिस्ट जारी होने के बाद कुछ बीजेपी समर्थकों ने कुछ उम्मीदवारों को बदलने की मांग भी की है.
बंगाल में कैंडिडेट्स को लेकर असंतोष के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपनी योजना बदलकर (असम से दिल्ली ना जाकर) कोलकाता आना पड़ा. सोमवार की रात ही उन्होंने बंगाल के बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की. यह जानने की कोशिश की आखिर किस तरह से कैंडिडेट का चुनाव किया गया था, जिससे समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा है? बीजेपी नेताओं से मीटिंग के बाद मंगलवार को बंगाल के बीजेपी नेताओं को दिल्ली तलब किया गया.
Also Read: भांगा पाये: पहली बार ममता बनर्जी इतनी मजबूर, बिना सहारे के एक कदम चलना भी मुश्किल…
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात ही दिलीप घोष, मुकुल राय सहित कई बड़े नेता दिल्ली के लिए रवाना होंगे. कल (बुधवार) को बाकी 4 चरणों के कैंडिडेट्स के चयन के लिए दिल्ली में मीटिंग होगी. संभव है कि पहले पांचवें चरण के कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी जाये. अभी भी मीटिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. जल्द ही बीजेपी बाकी चरणों के लिए कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर देगी.
Posted by : Babita Mali