हेलमेट पहनकर बूथों का जायजा लेने निकले मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी, कहा- बीजेपी फैला रही हैं हिंसा
west bengal election 2021 Minister Siddiqullah Chowdhury wearing helmet to visit booth : बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही हैं. वोटिंग के दौरान 6 जिलों पूर्वी बर्दवान, उत्तर 24 परगना, नदिया, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में छिटपुट हिंसा भी देखने को मिल रही हैं. इसी बीच टीएमसी के एक कैंडिडेट और मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी हेलमेट पहनकर बूथों के जायजा लेने निकले. दरअसल, पांचवें चरण की वोटिंग में पूर्वी बर्दवान जिले के मन्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी की खबरें मिल रही थी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 11:03 AM
बर्दवान/पानागढ़ (मुकेश तिवारी): बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही हैं. वोटिंग के दौरान 6 जिलों पूर्वी बर्दवान, उत्तर 24 परगना, नदिया, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में छिटपुट हिंसा भी देखने को मिल रही हैं. इसी बीच टीएमसी के एक कैंडिडेट और मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी हेलमेट पहनकर बूथों का जायजा लेने निकले. दरअसल, पांचवें चरण की वोटिंग में पूर्वी बर्दवान जिले के मन्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी की खबरें मिल रही थी.
खबर थी कि बीजेपी ने गलाटून के 40 और 41 नंबर बूथों पर टीएमसी एजेंट को बैठने नहीं दी जा रही हैं. इस तरह की सूचना मिलने के बाद टीएमसी कैंडिडेट और मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी मौके पर पहुँचे. जब वो मौके पर पहुंचे तब उन्होंने हेलमेट पहन रखा था. उनके हेलमेट पहनने को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे. हालांकि सिद्दीकुल्ला चौधरी ने बूथों के बाहर निकाले गये टीएमसी एजेंट को वापस बूथों पर बैठाया. इसके बाद वो बूथों से बाहर निकलें.
सिद्दीकुल्ला चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया, बीजेपी उनके विधानसभा क्षेत्रों में अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही हैं और हिंसा फैला रही हैं. मगर, हम बीजेपी को उसके मंसूबों में सफल होने नहीं देंगे. मैं बीजेपी का विरोध करता हूं. हेलमेट पहनकर आने पर उन्होंने कहा, बीजेपी हिंसा की राजनीति कर रही हैं. कहीं पर भी हिंसा हो सकती हैं. अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट पहनकर बूथों पर जाने के लिए बाध्य हो रहे हैं. बता दें कि पिछले चरण के चुनाव में भी एक टीएमसी कैंडिडेट को हेलमेट पहनकर बूथों पर जाते हुए देखा गया था. उन्होंने भी बीजेपी की हिंसा से खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहना था.