WB Eelection 2021 : अब माचिस और अगरबत्ती पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर बांट रही है बीजेपी, TMC ने चुनाव आयोग में की शिकायत
West bengal election 2021 : तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर माचिस और अगरबती पर पीएम मोदी की फोटो लगाकर लोगों में बांटने का आरोप लगाया है. टीएमसी ने इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग को की है. बता दें राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगातार लगा रही हैं
By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2021 7:01 AM
तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर माचिस और अगरबती पर पीएम मोदी की फोटो लगाकर लोगों में बांटने का आरोप लगाया है. टीएमसी ने इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग को की है. बता दें राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगातार लगा रही हैं. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज करायी है.
टीएमसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से अगरबत्ती और माचिस के पैकेट्स का वितरण मंदिर में हुए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता जेपी नड्डा की तस्वीर लगी है. तृणमूल द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गये इस शिकायत पत्र में तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन का हस्ताक्षर किया हुआ है.
बतातें चलें कि इससे पहले, पिछले दिनों सरकारी विज्ञापन पल पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर भी टीएमसी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर एक्शन लेते हुए आयोग ने सभी जगहों से तस्वीर हटाने का निर्देश दिया था. इतना ही नहीं, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर से भी पीएम मोदी की तस्वीर हटाने का निर्देश आरोग दे चुका है.