कोलकाता : मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी से तनातनी के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिला स्थित शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद लगातार तीसरी बार प्रदेश की मुखिया बनीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने राज्यपाल के इस दौरे पर आपत्ति जतायी है.
महामहिम ने राज्य की मुख्यमंत्री से कहा है कि बंगाल समेत चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव हुए. चुनाव के बाद सिर्फ बंगाल में हिंसा हुई. लोगों की हत्या की गयी. उन्हें अपमानित किया गया. सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी पसंद की पार्टी को वोट किया. यह संविधान की अवधारणा के विपरीत है.
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1392654560305442819
ममता बनर्जी ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्य सरकार के अधिकारियों से सीधे बात कर रहे हैं और उन्हें आदेश दे रहे हैं, जबकि उन्होंने पूर्व में उनसे ऐसा न करने का आग्रह भी किया था. राज्यपाल गुरुवार को वह कूचबिहार में माथाभंगा, शीतलकुची, सिताई और दीनहाटा जायेंगे.
Also Read: गवर्नर की शीतलकुची यात्रा पर सरकार और राजभवन में तनातनी, ममता बनर्जी की मनाही के बावजूद कूचबिहार जाने पर अड़े धनखड़
राज्यपाल धनखड़ को ममता बनर्जी की चिट्ठी
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में कहा, मुझे सोशल मीडिया से पता चला कि आप 13 मई को एकतरफा ढंग से कूचबिहार जा रहे हैं. दुखद, मुझे लगता है कि यह पिछले कई दशकों से चले आ रहे दीर्घकालिक नियमों का उल्लंघन है.
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1392653596517228544
उन्होंने राज्यपाल से कहा, इसलिए, मैं उम्मीद करूंगी कि आप प्रोटोकॉल के भली-भांति स्थापित नियमों का पालन करेंगे, और क्षेत्रों के दौरों के संबंध में मनमाने फैसलों से बचेंगे. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के गृह विभाग की प्रोटोकॉल नियमावली का संदर्भ दिया, जिनके अनुसार, राज्यपाल के दौरों को सरकार से आदेश लेने के बाद राज्यपाल के सचिव द्वारा अंतिम रूप दिया जाता है.
शीतलकुची, माथाभांगा समेत कई जगह जायेंगे राज्यपाल
राज्यपाल ने मंगलवार को कहा था कि वह कूचबिहार जिले में चुनाव बाद हुई हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का 13 मई को दौरा करेंगे. इसके बाद ममता बनर्जी ने अपने गुस्से और क्षोभ का इजहार किया. दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान कूचबिहार जिला के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक भाजपा समर्थक की हत्या कर दी थी.
Also Read: ‘मिशन 2026’ पर कांग्रेस, बंगाल में करारी हार पर मंथन जल्द, फिसड्डी प्रदर्शन से उबरने की कोशिश
इसी केंद्र पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की फायरिंग में 4 मतदाताओं की मौत हो गयी थी. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय बलों के जवान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं. हालांकि, कूचबिहार के तत्कालीन एसपी ने चुनाव आयोग को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा था भीड़ ने केंद्रीय बलों के जवानों को घेरकर उनका हथियार छीनने की कोशिश की, तो जवानों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी.
मैं उम्मीद करूंगी कि आप प्रोटोकॉल के भली-भांति स्थापित नियमों का पालन करेंगे, और क्षेत्रों के दौरों के संबंध में मनमाने फैसलों से बचेंगे.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल