पुलिस तथा दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 5 बजे तपसिया थानांतर्गत तपसिया रोड इलाके में प्लास्टिक की चप्पल बनाने वाले कारखाने ‘मीना प्लास्टिक’ में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस तथा दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची. दमकल अधिकारी ने बताया कि 1 मंजिल इमारत के ग्राउंड फ्लोर स्थित उक्त कारखाने में आग लगी थी.
Also Read: इलेक्शन के साइड इफेक्ट: पुरुलिया में चुनाव खत्म होते ही पानी को तरसे लोग, जलापूर्ति की मांग पर अंडाल में 4 घंटे सड़क जाम
कारखाने में मशीनें तथा प्लास्टिक के सामान थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल रही थी. आग की चपेट में आने के बाद कारखाने की बाउंड्री वाल भी टूट गयी. इसके अलावा आग जहां लगा थी, वहां घनी आबादी थी, इस बाबत दमकल इंजन को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई.करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 7 बजे आग को काबू कर लिया गया. हालांकि दोपहर तक वहां कूलिंग डाउन का काम चल रहा था.
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. दमकल सूत्रों की मानें तो शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. हालांकि आग लगने के सही कारणों को जानने के लिए मौके पर फोरेंसिक की टीम बुलायी जायेगी. मालूम हो कि शनिवार को भी एक के बाद एक, दो जगहों पर आग लगी थी. इससे पहले 8 मार्च को हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत स्ट्रैंड रोड इलाके में ईस्टर्न रेलवे के हेडक्वार्टर में आग लगी थी जहां 4 दमकल अधिकारी सहित 9 लोगों की मौत हो गयी थी.
Also Read: सियासी बतकही: चुनाव को लेकर उत्साहित शिल्पांचल की आधी आबादी, महिलाओं की सुरक्षा की मांगी गारंटी
Posted by : Babita Mali