West Bengal : बंगाल में 50 प्रतिशत से अधिक लोग BJP को नहीं दे रहे वोट, PM मोदी ने दी ये नसीहत

अभी भी 50 प्रतिशत से अधिक लोग भाजपा वोट नहीं देते हैं, हालांकि वे सभी पार्टी के काम से खुश है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों को भाजपा से जोड़ना है. उन तक पहुंचना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2023 12:32 PM
an image

न्यूटाउन-इकोपार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में 50 प्रतिशत से अधिक लोग अब भी भाजपा को वोट नहीं दे रहे है, भले ही वह पार्टी के काम से खुश है, लेकिन वोट नहीं दे रहे है. ऐसे लोग जो भाजपा से अभी भी जुड़े नहीं है, उनके पास जाना होगा. उन्हें संगठन से जोड़ना होगा. दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की नसीहत दी है.

गुजरात की तरह बंगाल में भी चलेगा अभियान

दिलीप घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत को उपयोगी करार देते हुए उस पर अमल करने की प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया है कि केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों से लोगों को अवगत करा कर उन्हें पार्टी के साथ जोड़ा जाये. अभी भी 50 प्रतिशत से अधिक लोग हमें वोट नहीं देते हैं, हालांकि वे सभी पार्टी के काम से खुश है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों को भाजपा से जोड़ना है. उन तक पहुंचना है. पार्टी को बड़े पैमाने पर बढ़ाना है जैसे हमने गुजरात में किया था.

Also Read: West Bengal : मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया कटाक्ष, कहा- सीबीआई दिलीप घोष को क्यों नहीं करती गिरफ्तार

TMC के सभी विधायक विरोध का कर रहे सामना- दिलीप

घोष ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. उसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें उन क्षेत्रों में जाना चाहिए, जहां हमारी पार्टी कमजोर है. वह काम बूथ स्तर तक चल रहा है. श्री घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने गरीब लोगों को लूटा है. बंगाल की जनता सत्ता पक्ष से नाराज है. आज तृणमूल के हर विधायक और सांसद को विरोध का सामना कर रहा है.

Also Read: बंगाल : गुजरात की जीत का जश्न भाजपा ने मनाया धूमधाम से, तृणमूल ने कहा ममता मॉडल को काॅपी कर मिली जीत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version