दरअसल, टीएमसी राज्य उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि भाजपा विधायक हिरण चटर्जी ने दिलीप घोष से गंभीर नाराजगी दिखाई थी, बाद में उन्होंने खुद टीएमसी कार्यालय का दौरा किया और टीएमसी नेताओं से मुलाकात की. मजूमदार ने कहा कि उन्हें समझाना चाहिए था कि क्या वो बीजेपी के साथ निष्ठा रखना चाहते हैं या टीएमसी में शामिल होना चाहते हैं.
वहीं, अभिनेता से नेता बने हिरन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा कि साल 2021 की शुरुआत में बीजेपी में शामिल होने से पहले अभिषेक बनर्जी से आखिरी बार मिले थे.
ईमानदार व्यक्ति नहीं उठाएगा तृणमूल कांग्रेस का झंडा: शनिवार को एक पीसी में बोलते हुए हिरण चटर्जी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब कोई भी ईमानदार व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस का झंडा नहीं उठाएगा. पार्टी चोरों, भ्रष्ट लोगों का संगठन बनकर रह गई है. उन्होंने कहा कि मेरा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है. हिरण चटर्जी ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कई ईमानदार नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं.
अभिषेक बनर्जी ने किया पलटवार: बीजेपी नेता हिरण चटर्जी के दावों पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर विधायक हिरण चटर्जी को लगता है कि उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है, तो वह मामला दर्ज करा सकते हैं.
बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर मेरी तस्वीर से छेड़छाड़ की गई होती, जैसा कि हिरण ने दावा किया है, तो मैं संभावित अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराता. हिरण को ऐसा करने से क्या रोक रहा है. उन्हें मामला दर्ज कराने दें.
भाषा इनपुट के साथ