Also Read: Mamata VS Modi: ममता बनर्जी को सता रही PM मोदी की बातें… दीदी के भैया कैसे बन गए हैं ‘मिथ्या बाबू?’
सूत्रों के अनुसार दोनों के पास से संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. जिसके बाद ही दोनों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गये चीनी नागरिकों के नाम यांगजुत और काईलेन बताया जाता है. उनके कब्जे से बरामद दस्तावेज असली है या नकली, इसकी जांच की जा रही है. दोनों से शुरूआती पूछताछ के बाद सीआईएसएफ अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के बागडोगरा थाने को सौंप दिया है.
Also Read: न्यू मार्केट के होटल से परिवार के 3 सदस्यों का शव बरामद, कर्ज से परेशान होकर दी जान, जांच जारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों 3 मार्च को नेपाल से पाकिस्तान के करांची गए थे. वहां कुछ दिनों तक रहने के बाद दोनों नेपाल लौटे थे. नेपाल से दोनों संदिग्ध चीनी नागरिक सोमवार को सिलीगुड़ी के बागडोगरा पहुंचे थे. दोनों हैदराबाद जाने वाले थे. इसके लिए दोनों मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. दाेनों को फ्लाइट पकड़ने से पहले ही हिरासत में लिया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों पाकिस्तान के करांची क्यों गये थे ? उनका हैदराबाद जाने का उद्देश्य क्या है? वो दोनों किसी आतंकी संगठन से जुड़े है या नहीं? इन सब के बारे में भी जानकारी हासिल करने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके बारे में अन्य एजेंसियों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
Also Read: Bengal Chunav 2021: ‘मेरी हत्या कर TMC को बर्बाद करने की साजिश कर रहे BJP नेता’, बांकुड़ा की रैली में अमित शाह पर ‘दीदी’ का हमला
Posted by : Babita Mali