साथ ही इस घटना की उन्होंने सीबीआई और एनआईए जांच कराने की भी मांग की है. आगे उन्होंने कहा, मैं राज्य चुनाव आयुक्त से सीएम ममता बनर्जी को मृतकों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश देने के लिए कहूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की हिंसा के बाद मरने वालों की कुल संख्या 19 है, जो कि बहुत ही चिंतनीय विषय है.
आगे उन्होंने इस घटना में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज राज्य में जो हिंसा हो रही है उसके लिए सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती क्यों नहीं की गयी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम आज की हिंसा में मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ अदालत जाएंगे और घटना की विस्तृत जांच की मांग करेंगे.
साथ ही आपको बता दें कि राज्य में इस हिंसा ने व्यापक रूप लिया और राज्य के कई जगहों से हिंसक घटना की खबर आई. इस बीच राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जितने भी शिकायत मिले है उसपर विचार किया जाएगा और पुनर्मतदान पर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त से मिलने की इजाजत दी गयी.