प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की. इस मामले में समन मिलने के बाद रुजिरा सुबह 11 बजे से पहले ही राजधानी कोलकाता के सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी दफ्तर पहुंच गयीं. सुबह 11 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक उनसे पूछताछ हुई. वह शाम साढ़े सात बजे इडी दफ्तर से बाहर निकल गयीं. गत सप्ताह इडी ने रुजिरा को शिक्षक भर्ती घोटाले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. बुधवार सुबह से ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स परिसर के बाहर पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. पहली बार रुजिरा बनर्जी शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पेश हुईं. इसके पहले कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हो चुकी हैं. इडी सूत्रों के मुताबिक, शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में उन्हें लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी के बारे में पता चला था. यह भी जानकारी मिली थी कि उस कंपनी में रुजिरा निदेशक मंडल के सदस्यों में शामिल रह चुकी हैं. इस जानकारी के कारण कुछ सवालों का जवाब उनसे जानने की जरूरत थी. जिसके कारण पूछताछ के लिए कुछ कागजातों के साथ उन्हें इडी दफ्तर बुलाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें