आद्रा मण्डल में हुए इस हादसे की वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली चार ट्रेन रद्द कर दी गई, जबकि एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित है और एक ट्रेन का आंशिक समापन है.
ट्रेनें रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची –बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18086 रांची – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी.
ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन
ट्रेन का आंशिक समापन
तेज आवाज सुनकर घर से निकले स्थानीय
स्थानीय लोगों का मानना है कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. एक स्थानीय निवासी का कहना है, आज सुबह मुझे अचानक बहुत तेज आवाज सुनाई दी. घर पास ही है. मैं दौड़कर गया और देखा कि एक आदमी मालवाहक गाड़ी पर लेटा हुआ है. ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति अंदर बैठे थे. उन्हें केबिन से बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना से फिर रेलवे को अच्छा-खासा नुकसान हुआ है. कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेलवे की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. खबर पाकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे है.