वहीं आयोग ने एक और आदेश जारी कर बताया है कि आर्थिक अपराध निदेशालय के निरीक्षक शांतनु सिन्हा विश्वास का तबादला जलपाईगुड़ी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय में बतौर अपराध निरीक्षक किया गया है. भाजपा ने सिन्हा पर डाक मतपत्रों में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.
रविवार रात को जारी स्थानांतरण आदेश के मुताबिक आसनसोल-दुर्गापुर के सहायक आयुक्त रहे श्रीमंत कुमार बंदोपाध्याय का तबादला कर उन्हें बोलपुर का सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बनाया गया है. बोलपुर के मौजूदा एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. आदेश के मुताबिक कृष्णानगर पुलिस जिले के कृष्णागंज के सर्किल इंस्पेक्टर निहार रंजन रॉय को मुर्शिदाबाद पुलिस थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, अब तक इस पद पर आतिश दास थे. आतिश को पुलिस निदेशालय भेजा गया है.
Also Read: Bengal Chunav 2021: ‘पश्चिम बंगाल अलग देश, ममता बनर्जी खुद को मानती हैं पीएम’- रैली में बोले शुभेंदु अधिकारी
29 अप्रैल को है चुनाव- बताते चलें कि बीरभूम जिले में विधानसभा के 11 सीटों पर आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराना चुनाव आयोग की बड़ी चुनौती है. वहीं हाल में नागेंद्रनाथ त्रिपाठी को बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
Posted By: Avinish Kumar Mishra