Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा कर दी है. टिकट बंटवारे में कई खास ऐलान के साथ ही टीएमसी ने एक महत्वपूर्ण कार्ड खेला है. वो है बेहला पूर्व विधानसभा सीट के लिए. इस सीट पर एक समय ममता के करीबी शोभन चटर्जी उर्फ कानन का दखल था. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद ममता और शोभन के बीच दरार आ गई.
Also Read: Bengal Election 2021 : नंदीग्राम में बीजेपी से सीधे संग्राम करेंगी ममता बनर्जी, 10 साल से जीत रही भवानीपुर सीट छोड़ी, पढ़िए इस सीट के बारे में
नारदा स्टिंग ऑपरेशन से रत्ना बनी सुर्खियां
इस बार जब कैंडिडेट्स का सलेक्शन किया गया तब ममता बनर्जी ने बेहला पूर्व विधानसभा सीट पर एक ऐसा दांव खेला है, जो पति-पत्नी के बीच दीवार का काम करेगा. बेहला पूर्व से दीदी ने शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी पर भरोसा जताया है. उन्हें टिकट दिया है. रत्ना चटर्जी, उस वक्त चर्चा में आई थी जब शोभन चटर्जी ने नारदा स्टिंगकांड में रत्ना का नाम लिया था. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों के समक्ष आरोप लगाया था कि उनके लेन-देन का हिसाब उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी ही रखती है.
पत्नी रत्ना पर शोभन चटर्जी के गंभीर आरोप
शोभन के मुताबिक उन्हें किसी भी प्रकार के लेन-देन की कोई जानकारी नहीं थी. इतना ही नहीं शोभन ने अपनी ही पत्नी पर दूसरे पुरुष के साथ अफेयर का आरोप लगाया था और खुद अपनी कथित महिला मित्र बैशाखी बनर्जी के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे. हालांकि, बाद में शोभन चटर्जी को मनाने के लिए रत्ना ने उसके घर के बाहर धरना दिया था. उसने कई तरह से शोभन को मनाने की कोशिश की थी.
पति शोभन चटर्जी को रत्ना चटर्जी का चैलेंज
यहां तक कि ममता बनर्जी ने भी हालात को काबू करने की कोशिश की थी. मगर मामला संभल नहीं पाया था. इसके बाद वर्ष 2019 में शोभन चटर्जी अपनी महिला मित्र बैशाखी बनर्जी के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद पिछले दिसंबर महीने में ही बीजेपी ने उन्हें कोलकाता जोन का ऑब्जर्वर बनाया था. टिकट की घोषणा होने से पहले ही गुरुवार को मीडिया के सामने रत्ना ने शोभन चटर्जी को चैलेंज किया था. रत्ना ने कहा था कि कि अगर वो बेहला पूर्व सीट से खड़ी होंगी तो वो शोभन को हरा देगी.
Also Read: TMC के 291 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी का ‘खेला होबे’ का दावा, वायरल गाने से BJP पर तंज
बिना पति के पार्टी में बेहतर काम का दावा
बड़ी बात यह है कि शोभन को चैलेंज करने के अगले दिन ही ममता बनर्जी ने रत्ना को टिकट दे दिया है. हालांकि बेहला पूर्व से रत्ना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वो महिलाओं के लिए अच्छा काम कर रही हैं. इस बार रत्ना पर भरोसा जताकर उन्हें टिकट दिया गया है. बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में रत्ना ने कहा था कि वो शोभन के बिना भी पार्टी के लिए अच्छा काम कर सकती है.
Posted by : Babita Mali
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे