Bengal Weather Update : चिलचिलाती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार ! जानें कोलकाता, आसनसोल सहित इन शहरों में अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

West Bengal Weather Latest Update : पश्चिम बंगाल में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. राज्य में अगले 48 घंटे के भीतर गर्मी बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो फरवरी के अंतिम सप्ताह से राज्य में चिलचिलाती गर्मी पड़ सकती है. विभाग ने इसके लिए बुलेटिन भी जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2021 8:47 AM
feature

Weather Forecast In West Bengal : पश्चिम बंगाल में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. राज्य में अगले 48 घंटे के भीतर गर्मी बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो फरवरी के अंतिम सप्ताह से राज्य में चिलचिलाती गर्मी पड़ सकती है. विभाग ने इसके लिए बुलेटिन भी जारी कर दिया है.

अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में शहर के तापमान में तीन से चार डिग्री तक वृद्धि होगी. शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. इस दिन शहर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हवा में जल वाष्प की अधिकतम मात्रा 99 प्रतिशत है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

गौरतलब है कि यह पिछले 10 वर्षों में सबसे ठंडा फरवरी महीना रहा. इससे पहले, 2006 के फरवरी महीने में इतनी ठंड पड़ी थी.

बिहार में भी बढ़ेगा तापमान– बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात की वजह से बिहार के तापमान में आंशिक इजाफा होने के आसार हैं. खासतौर पर उत्तरी-पूर्व बिहार में रात के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज होने का पूर्वानुमान जारी किया जायेगा.

Also Read: West bengal Election 2021: Dinesh Trivedi हुए ‘विश्वासघाती’, अब दिव्येंदु अधिकारी का नंबर!

Posted By : Avinish kumar mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version