Bicycle in Hindi: हम अपनी रोजाना की ज़िंदगी में बहुत से ऐसे शब्द बोलते हैं जो हिंदी के नहीं. लेकिन उन्हें बोलते हुए हमें ये अहसास नहीं होता कि हम किसी दूसरी भाषा के शब्द बोल रहे हैं. या फिर उन्हीं, दूसरी भाषा के शब्दों का पर्यायवाची हिंदी में देखें तो पता चलता है कि हमने कितनी आसानी से दूसरी भाषाओं के शब्दों को अपना लिया है. अक्सर पूछा जाता है कि साइकिल को हिंदी में कहा जाता है? बहुत से लोगों का इसका पता नहीं होगा
Also Read: राम के पिता का नाम दशरथ, तो दशरथ के दादा-परदादा कौन? राम की 40 पीढ़ी और उनके पूर्वजों के बारे में जानिए
साइकिल की हिंदी जान लीजिए
जिस साइकिल को हम बचपन से चलाते आ रहे हैं उसे हिंदी में ‘द्विचक्र वाहिनी’ कहते हैं. दरअसल, साइकिल में दो पहिए होते हैं और इसकी वजह से इसे ‘द्विचक्र वाहिनी’ कहा जाता है. कई बार क्षेत्रीय भाषा में साइकिल को ‘पैरगाड़ी’ भी कह देते हैं क्योंकि इसे पैरों से चलाया जाता है. तमाम लोग साइकिल के हिंदी शब्दों को नहीं जानते होंगे.
साइकिल के बारे में रोचक जानकारियां