इस अंदाज में जब एक फैन ने रवीना टंडन से किया था ‘प्‍यार’ का इजहार, वायरल हुआ VIDEO

when a fan stripped in front of raveena tandon to express his love for the actress video: अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. 90 के दशक में 'मस्‍त मस्‍त गर्ल' ने सभी के दिलों पर राज किया और अभी भी अपनी खूबसूरती और हाजिरजवाबी से सभी को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. हमने अक्सर बॉलीवुड हस्तियों के क्रेजी फैंस के बारे में सुना है जो अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसी तरह लोग रवीना टंडन के दीवाने हैं.

By Budhmani Minj | May 14, 2020 3:35 PM
feature

अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. 90 के दशक में ‘मस्‍त मस्‍त गर्ल’ ने सभी के दिलों पर राज किया और अभी भी अपनी खूबसूरती और हाजिरजवाबी से सभी को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. हमने अक्सर बॉलीवुड हस्तियों के क्रेजी फैंस के बारे में सुना है जो अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसी तरह लोग रवीना टंडन के दीवाने हैं. अब अभिनेत्री का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके एक क्रेजी फैन की दीवानगी देखी जा सकती है.

हां, आपने इसे सही सुना! इस वायरल थ्रोबैक वीडियो में, क्रेजी फैन अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के सामने नजर आ रहा है. यह वीडियो तक का है कि जब रवीना मुंबई के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं. वीडियो में वह फैन जो रवीना टंडन के लिए रोता हुआ नजर आ रहा है. उसने अपनी छाती पर ‘रवीना इज माई गॉड’ लिखा हुआ है.

वह फैन रवीना टंडन के पैर छूने की कोशिश करता है लेकिन सेक्‍युरिटी गार्ड उसे उठा लेता है. रवीना उस फैन को गुलाब का फूल और पीने के लिए पानी का बोतल देती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लगातार रवीना टंडन का नाम ले रहा है. वहां मौजूद एक सेक्‍युरिटी गार्ड रवीना टंडन को बताया है कि ‘यह कल भी यहां आया था.’

इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. कुछ फैंस इस वीडियो पर ‘फैन हो तो वैसा’ लिख रहे हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रवीना से फैंस ने शादी के लिए पूछा हो. कुछ साल पहले भी एक फैन अनवर अली नाम के एक शख्स ने उनसे ट्विटर पर उनसे शादी के लिए पूछा था. उन्होंने अभिनेत्री को ट्वीट कर के पूछा क्या आप मुझ से शादी करेंगी. इस पर रवीना ने जवाब दिया था, सॉरी यार, आप मुझ से पूछने में 13 साल लेट हो गए है.”

Also Read: रवीना टंडन को आ रही समंदर की याद, इन तसवीरों में दिखा बोल्‍ड अंदाज

कुछ दिनों पहले अभिनेत्री लॉकडाउन में कुछ जगहों पर शराब और पान की दुकानों के खुलना से वो खासा नाराज हुई थी. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था. रवीना ने समाचार एजेंसी ANI के उस ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति के बारे में बताया गया था. रवीना ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘पान/गुटखा की दुकानों के लिए खुशी मनाओ. बहुत अच्छा, थूकना फिर से शुरू किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version