फरवरी में कब है एकादशी से लेकर बसंत पंचमी तक सभी प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
February 2024 Vrat Tyohar List: फरवरी में षटतिला एकादशी से लेकर मासिक शिवरात्रि, सकट चौथ, षटतिला एकादशी, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी जैसे कई प्रमुख व्रत-त्योहार आएंगे.
By Radheshyam Kushwaha | January 27, 2024 10:38 AM
February 2024 Vrat Tyohar List: साल 2024 का दूसरा महीना फरवरी कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. वहीं हिंदू कैलेंडर का 11वां महीना माघ मास 26 जनवरी से शुरू हो गया है. माघ मास की समाप्ति 24 फरवरी 2024 को होगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार फरवरी का महीना बेहद खास होता है क्योंकि इस साल ग्रहों के गोचर के साथ कई बड़े व्रत त्योहार भी पड़ रहे हैं. फरवरी में षटतिला एकादशी से लेकर मासिक शिवरात्रि, सकट चौथ, षटतिला एकादशी, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी जैसे कई प्रमुख व्रत-त्योहार आएंगे. इस महीने में पूजा-पाठ, स्नान-दान, व्रत, जप, साधना, अनुष्ठान करने से कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है. यहां देखें व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की पूरी लिस्ट…
फरवरी माह के व्रत-त्योहार
06 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को षटतिला एकादशी
07 फरवरी 2024 दिन बुधवार को प्रदोष व्रत (कृष्ण)
08 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को मासिक शिवरात्रि
09 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को माघ अमावस्या
13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को कुम्भ संक्रांति
14 फरवरी 2024 दिन बुधवार को बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा