इस एक्ट्रेस के दीवाने थे बॉबी देओल
बॉबी देओल ने फिल्म ‘बरसात’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने तान्या से शादी किया है. लेकिन ये बात कम लोग जानते होंगे कि उनका अफेयर नीलम कोठरी के साथ करीब 5 साल तक चला. दोनों एक-दूसरे के लिए दीवाने थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनका रिश्ता शादी कर नहीं पहुंचा.
धर्मेंद्र बने थे विलेन
बॉबी देओल और नीलम कोठरी का रिश्ता एक्टर के पिता धर्मेंद्र को नहीं पसन्द था. वो इस रिलेशनशिप के खिलाफ थे. धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके घर की बहू कोई एक्ट्रेस बने. अपने पिता की बात मानकर बॉबी ने नीलम से रिश्ता तोड़ लिया था. साल 1996 में उन्होंने तान्या से शादी कर लिया था. बता दें कि बॉबी ने ‘सोल्जर’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, हमराज और ‘अजनबी’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
Also Read: सलमान खान की मां को देखकर गाड़ी में क्यों छिप जाती थीं हेलेन? सालों बाद अरबाज खान के शो में हुआ खुलासा
बच्चों के साथ बॉबी ने शेयर किया था तसवीर
इसी साल लोहड़ी पर बॉबी देओल ने एक तसवीर पोस्ट किया था. फोटो में आर्यमान देओल, करण देओल और राजवीर देओल नजर आए थे. धर्मेंद्र अपने पोतों के साथ कैमरे को देखकर पोज देते दिखे थे. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, हैप्पी लोहड़ी. इसमें वो सारे साथ में काफी हैप्पी दिख रहे थे.
Also Read: एक बुजुर्ग गा रहा था गदर फिल्म का ‘घर आ जा परदेसी’ सॉन्ग, आ पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर, फिर जानें आगे क्या हुआ