Satish Kaushik: जब सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को शादी के लिए किया था प्रपोज, ये थी वजह

नीना गुप्ता ने अपनी आत्मकथा सच कहूं तो में सतीश कौशिक के साथ अपनी लंबी दोस्ती के बारे में बात की. नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि जब वो प्रेग्नेंट थी तो सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का प्रस्ताव रखा था ताकि वो मसाबा गुप्ता के पिता बन सकें.

By Budhmani Minj | March 11, 2023 6:40 AM
an image

फिल्म ‘‘जाने भी दो यारो’’ और ‘‘मि. इंडिया’’ में यादगार हास्य भूमिकाएं निभाने वाले मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 66 साल के थे. अनुपम खेर ने इसकी पुष्टि की. जाने भी दो यारो में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और नीना गुप्ता के साथ अभिनय किया था. लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को शादी के लिए प्रपोज किया था.

सतीश कौशिक ने किया था प्रपोज

नीना गुप्ता ने अपनी आत्मकथा सच कहूं तो में सतीश कौशिक के साथ अपनी लंबी दोस्ती के बारे में बात की. नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि जब वो प्रेग्नेंट थी तो सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का प्रस्ताव रखा था ताकि वो मसाबा गुप्ता के पिता बन सकें. दरअसल वो क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली थी. हालांकि उनकी शादी नहीं हुई थी. नीना की बेटी का नाम मसाबा गुप्ता है.

सच्चे दोस्त के रूप में खड़ा रहा

इस बारे में सतीश कौशिक ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में कहा था कि वह नीना गुप्ता की सराहना करते हैं कि उन्होंने बिना शादी के बेटी को पैदा करने का साहस दिखाया. उन्होंने कहा था कि, मैं इस बात की सराहना करता था कि उस समय एक लड़की ने शादी के बिना बच्चा पैदा करने का फैसला किया था. एक सच्चे दोस्त के रूप में, मैं बस उसके साथ खड़ा रहा और उसे विश्वास दिलाया. ऑटोबायोग्राफी में आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं, वह एक मित्र के रूप में उनके प्रति मेरे स्नेह की अभिव्यक्ति थी. मैं उसे अकेला महसूस न करने देने के बारे में चिंतित था. यही दोस्त है, है ना?” जब उन्होंने नीना के सामने शादी करने की पेशकश की थी तो वह मिश्रित भावनाओं से गुजर रही थी. मैंने उनसे कहा, ‘मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है?’ वह इस बात से हिल गई और आंसू बहा रही थी.

Also Read: Satish Kaushik Family: सतीश कौशिक के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में
1975 से दोस्त हैं नीना और सतीश कौशिक

सतीश कौशिक ने बताया कि, उनकी और नीना गुप्ता, जो 1975 से दोस्त हैं, उनका रिश्ता और मजबूत हो गया, जब वह मसाबा की उम्मीद में उनके साथ खड़े रहे, “उस दिन से, हमारी दोस्ती और मजबूत हुई. मुझे खुशी और गर्व है कि वह एक अभिनेत्री के रूप में इतना अच्छा कर रही हैं. वह हमारे समाज की एक मजबूत महिला की प्रतीक हैं. बता दें कि, एक्ट्रेस ने विवेक मेहरा संग शादी की है और वह एक बहुत अच्छा दोस्त भी है.

Also Read: Satish Kaushik Net Worth: अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गये सतीश कौशिक, जानें कितनी है नेटवर्थ
दोनों ने इन फिल्मों में किया था साथ काम

बता दें कि, नीना गुप्ता और सतीश कौशिक ने जाने भी दो यारो, मंडी, तेरी संग जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. नीना और सतीश ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है और वे पास ही करोल बाग में रहते थे. दोनों थिएटर ग्रुप के सक्रिय सदस्य थे. बाद में अभिनेत्री सतीश कौशिक के बाद एनएसडी में शामिल हो गईं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version