Lakshadweep Places To Visit In Hindi, Popular Destinations In Lakshadweep: भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट से थोड़ी दूरी पर लक्षद्वीप सागर है, जो बेहद खूबसूरत है. यहां पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घूमने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप के अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. अगर आप लक्षद्वीप जाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
-
लक्षद्वीप कहां स्थित है?
-
लक्षद्वीप में घूमने की जगहें कौन सी हैं?
-
लक्षद्वीप घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?
लक्षद्वीप कहां स्थित है?
अगर आप लक्षद्वीप के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह जगह भारत के दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर में स्थित एक द्वीप समूह है. यह अरब सागर से करीब 30 हजार वर्ग मील तक फैला हुआ है. जो एक केंद्र शासित प्रदेश है. यह जगह केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे छोटा माना गया है. लक्षद्वीप की राजधानी कवरत्ती है.
Also Read: Ayodhya: राम मंदिर जा रहे हैं घूमने तो इन फेमस जगहों पर भी करें विजिट, जानें कैसे पहुंचेंगे अयोध्या
लक्षद्वीप में घूमने की जगहें
मिनिकॉय द्वीप
लक्षद्वीप में अगर आप घूमने जा रहे हैं तो मिनिकॉय द्वीप जाना न भूलें. यह लक्षद्वीप का सबसे दक्षिणी और सबसे बड़ा द्वीप है. जो कोच्चि के दक्षिण-पश्चिम में 398 किलोमीटर तक है. इसे स्थानीय लोग मलिकू के नाम से जानते हैं. यह नारियल के पेड़ों से घिरा एक बेहद खूबसूरत टापू है. यहां देखने के लिए लाइट हाउस है. साथ ही यहां का पानी इतना साफ है कि आप समुद्री मछलियों को देख सकते हैं.
Also Read: PM Modi: स्नॉर्कलिंग का आनंद, फिर मॉर्निंग वॉक, पीएम मोदी ने शेयर की लक्षद्वीप दौरे की शानदार तस्वीरें
कवरत्ती द्वीप
लक्षद्वीप की राजधानी कवरत्ती बेहद खूबसूरत जगह है. जिसकी केरल से दूरी करीब 360 किमी है. यहां पर वैसे तो दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं. अगर आप भी लक्षद्वीप जा रहे हैं तो कवरत्ती जाना न भूलें. छोटा सा टापू कवरत्ती में आपको सफेद रेत मिल जाएंगे. यह जगह बेहद शांत है और यहां की पानी भी उतना ही साफ है. नीले पानी से घिरा कवरत्ती द्वीप शाम को बेहद खूबसूरत दिखता है.
Also Read: शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन Offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान
अमीनी द्वीप
भारत के लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश में स्थित अमीनी द्वीप घूमने के लिए बेस्ट है. यह कोच्चि से करीब 407 किलोमीटर दूर स्थित है. इसका आकार अंडाकार है. बात करें यहां की खासियत की तो इस द्वीप पर कोरल और रेत पत्थर पाए जाते हैं. यहां पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं.
लक्षद्वीप घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?
आपको बताते चलें कि लक्षद्वीप घूमने का सबसे अच्छा समय वैसे तो जनवरी से लेकर मार्च के बीच माना गया है. हालांकि यहां पर अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक सबसे अधिक लोग घूमने आते हैं. क्योंकि इस समय यहां का मौसम बेहद सुहाना रहता है. यहां पर सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे