Kripa Ananthan: दुनिया में हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी खास पुरुष या महिला का हाथ होता है, उसी तरह किसी सफल उत्पाद के पीछे उसे ईजाद करने वाले का हाथ होता है. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में ऑफ-रोडर एसयूवी की सूची में महिंद्रा थार टॉप पर है. घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अब इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारने का विचार कर रही है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि इस ऑफ-रोडर एसयूवी के डिजाइन को ईजाद किसने किया है? हम आप क्या, कोई नहीं सोचता. उत्पाद अच्छा लगा तो खरीद कर उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. लेकिन, हर किसी को यह सोचना चाहिए कि जिस बढ़िया उत्पाद या कार का हम आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे ईजाद किसने किया. उसे बनाने के पीछे किसकी मेहनत है और उसने उसके कॉन्सेप्ट को तैयार कब किया था. चलिए, अब अगर आपने अभी तक नहीं सोचा और नहीं जाना है कि महिंद्रा थार को मूर्तरूप देने के पीछे किसका हाथ है, तो कोई बात नहीं. हम आपको बता देते हैं. महिंद्रा थार को डिजाइन देने वाली हस्ती का नाम रामकृपा अनंतन है. इन्हें जानने वाले लोग प्यार से कृपा अनंतन या सिर्फ कृपा भी कहते हैं. आइए, कृपा अनंतन और महिंद्रा थार के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें