साहिबगंज में विधवा को डायन का आरोप लगाकर मैला पिलाने की कोशिश, पीड़िता ने SP से लगायी सुरक्षा की गुहार

साहिबगंज के केलाबाड़ी धंगड़सी में एक विधवा को डायन का आरोप लगाकर मैला पिलाने की कोशिश की. इस दौरान पीड़ित महिला के साथ आरोपियों ने मारपीट भी किया. किसी तरह से जान बचाकर भागी पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

By Samir Ranjan | October 12, 2022 8:57 PM
an image

Jharkhand News: साहिबगंज जिला अंतर्गत जिरवाबाड़ी ओपी स्थित केलाबाड़ी धंगड़सी के सिमला नगर की एक विधवा को डायन का आरोप लगाकर मैला पिलाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं, जिरवाबाड़ी ओपी थानेदार ने पुलिस द्वारा मामले की जांच करने की बात कही.

डायन का आरोप लगाकर विधवा को मैला पिलाने की कोशिश

साहिबगंज के केलाबाड़ी धंगड़सी की एक विधवा ने डायन का आरोप लगाकर मैला पिलाने के मामले में एसपी को सौंपे आवेदन में कहा कि वह अपने घर की निपाई-पुताई के लिए बाहर रखी मिट्टी और गोबर में पानी दे रही थी. इसी क्रम में विकास मुंडा, विलास मुंडा, पार्वती देवी, मुन्नी देवी, प्रतीम मुंडा और अंजू कुमारी पहुंच गये और उसे डायन कहकर प्रताड़ित करने लगा. इस दौरान पार्वती देवी के हाथ में मैला का ग्लास था. सभी आरोपी हरवे-हथियार से लैस थे. पार्वती देवी ने उसे मैला पिलाने का प्रयास किया, लेकिन उसने उसे धक्का दे दिया. इसके बाद सभी आरोपी उसे पीटने लगे. इस बीच चुन्नू धांगड़, गुड्डी देवी व घर के पास से गुजर रहे चैती दुर्गा स्थान निवासी नितेश कुमार दास ने उसे बचाया.

Also Read: गुमला के सिसई में बालू माफिया ने प्रमुख और उपप्रमुख को जान से मारने की दी धमकी, सुरक्षा की लगायी गुहार

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, 11 अक्तूबर को बड़ा मदनशाही निवासी रंजो देवी और उसके पति एक आरक्षी को लेकर उसके घर पर पहुंचे और उसे घर छोड़ कर भागने की धमकी दी. पीड़िता ने एसपी से जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है. वहीं, थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version