खरसावां : हड़िया बनाने के विवाद में पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, घर में हड़िया बनाने को लेकर रंजीत मुदी का पत्नी बसंती मुदी से विवाद हो गया. इससे गुस्साये रंजीत मुदी ने डंडे से अपनी पत्नी बसंती मुदी पर वार कर दिया. वह घायल होकर गिर गयी. कुछ देरक बाद उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 2:55 PM
an image

संवाददाता, खरसावां : आमदा ओपी क्षेत्र की तेलायडीह पंचायत स्थित जेनासाही गांव में गुरुवार की रात आपसी विवाद में पति ने डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. आमदा पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, घर में हड़िया बनाने को लेकर रंजीत मुदी का पत्नी बसंती मुदी से विवाद हो गया. इससे गुस्साये रंजीत मुदी ने डंडे से अपनी पत्नी बसंती मुदी पर वार कर दिया. वह घायल होकर गिर गयी. कुछ देरक बाद उसकी मौत हो गयी. समय पर इलाज मिलने से संभवत: उसकी जान बच जाती. जानकारी मिलने पर आमदा ओपी पुलिस शनिवार को हत्यारोपी पति रंजीत मुदी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम कराते हुए अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. हत्या में प्रयुक्त खून लगा डंडा को बरामद कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version