अलीगढ़ः मीट न लाने पर तीन बच्चों के सामने पत्नी का बेरहमी से कत्ल, चारपाई पर मिला शव

अलीगढ़ के मोहल्ला मबूदनगर इकरा लॉज गली नंबर 5 में पति ने पत्नी की चाकू से गर्दन काट कर हत्या की. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के इलाके के लोगों ने हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. बताया जा रहा है मीट ना लाने को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2023 10:26 AM
an image

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मीट ने लाने को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ. तभी पति ने अपने तीन बच्चों के सामने पत्नी का गला काट दिया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल अलीगढ़ के मोहल्ला मबूदनगर इकरा लॉज गली नंबर 5 में पति ने पत्नी की चाकू से गर्दन काट कर हत्या की. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के इलाके के लोगों ने हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. बताया जा रहा है मीट ना लाने को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

मीट लाने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार थाना रोरावर क्षेत्र के मोहल्ला महबूबनगर निवासी सगीर अपनी पत्नी गुड्डू 30 वर्षीय और 3 बच्चों के साथ रहता है. पति पत्नी में मीट लाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके चलते सगीर ने अपनी पत्नी की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी. मृतिका के बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतका की बेटी ने सारा मंजर अपनी आंखों से देखा और उसने बताया कि मम्मी पापा में मीट को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते पापा ने मम्मी की गर्दन काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: अलीगढ़ में योगी सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह बोलें- अडानी की भी कराएंगे जांच
जांच में जुटी पुलिश

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि रोरावर क्षेत्र के महमूद नगर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई है. मौके से आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ ही आला कत्ल बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version