यूपी के बरेली में शाही क्षेत्र के एक गांव में रविवार को खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक पति पर अवैध संबंधों के शक में पत्नी को पुआल में जिंदा जलाने का आरोप लगा है. पुलिस ने महिला का अधजला शव कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है. महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन आरोपी पति ने गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध होने के कारण घर से रात को गायब होने की बात कही. उसने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के खेऊँ की गोटिया गांव के पास एक खेत में पुआल में एक महिला का अधजला शव मिला था. गांव के लोगों ने देखा. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में पुलिस आ गई. पुलिस ने 35 वर्षीय अधजली महिला का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक महिला के पति नेपाल ने पुलिस को बताया कि पत्नी शनिवार रात बच्चों के साथ सोई थी. आधी रात को जब उसकी नींद टूटी, तो पत्नी घर में नहीं थी. उसने घर और आसपास तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों के साथ खोजबीन करने लगा. रविवार को गांव के लोगों ने गांव के बाहर पुआल में महिला का शव जलने की सूचना दी. इसके बाद देखा तो पत्नी थी.
संबंधित खबर
और खबरें