धनबाद में एसटीएफ जवान की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, रांची में काम करता है पति

जांच में पता चला कि मृतका ने फांसी लगाने से पहले चाकू से अपनी कलई काटने का प्रयास किया. कलई पर चाकू से कटने के निशान थे. पुलिस ने कमरे से फांसी लगाने में प्रयुक्त गमछा व चाकू बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2023 5:55 AM
feature

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र की बाघमारा पंचायत के आमटांड़ गांव निवासी एसटीएफ जवान भवानी प्रसाद महतो की पत्नी उषा महतो (30) ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही बलियापुर थानेदार सुबेदार कुमार यादव दलबल के साथ आमटांड़ पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतका का पति भवानी प्रसाद रांची में कार्यरत है. घर में उसकी पत्नी दो बेटों आर्यन (11 वर्ष) व चंदन (09) के साथ रहती थी. चाकू से कलई काटने का किया प्रयास : बताया जाता है कि उषा महतो ने सुबह 8:00 बजे अपने दोनों बेटों को स्कूल वाहन पर बिठा कर स्कूल भेज दिया. दिन करीब 10 बजे पति भवानी प्रसाद महतो ने रांची से पत्नी उषा महतो के मोबाइल पर फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. इस पर उसने पुराने घर सिंगियाटांड़ में रह रहे अपने पिता संतोष कुमार महतो को फोन कर सूचना दी. उसके पिता आमटांड़ बेटे के घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. उसने बाउंड्री फांदकर घर में प्रवेश किया तो बहू को कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका देखा. उसने सूचना मुखिया कल्पना गोराईं, पूर्व मुखिया संजीत गोराईं को दी. मुखिया ने बलियापुर थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. जांच में पता चला कि मृतका ने फांसी लगाने से पहले चाकू से अपनी कलई काटने का प्रयास किया. कलई पर चाकू से कटने के निशान थे. पुलिस ने कमरे से फांसी लगाने में प्रयुक्त गमछा व चाकू बरामद किया है.

चंदनकियारी में है मायका

घटना की सूचना पाकर रांची से मृतका का पति भवानी प्रसाद महतो शाम करीब चार बजे घर पहुंचे. मृतका का मायका चंदनकियारी के जराहरा गांव में है. मायके से उषा की वृद्ध मां व अन्य परिजन आमटांड़ पहुंचे. घटना के बाद परिजनों व मृतका के दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका की कलई पर चाकू के निशान देख मायकेवाले हत्या की आशंका भी जता रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version