बणई में वन विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. दरअसल दोनों दंतैल हाथी काफी समय से अनुमंडल के अलग-अलग गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. लोगों का घर तोड़ने के अलावा फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2023 3:01 PM
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बणई अनुमंडल के अलग-अलग गांवों में दहशत फैलाने के बाद शुक्रवार की देर शाम एक दंतैल हाथी बणई शहर के अंदर आ गया. जिसके बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी और खौफ का माहौल बन गया. तत्काल वन विभाग को सूचना दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को खदेड़ने के लिए जरूरी उपाय शुरू किये. वहीं शहर के अंदर हाथी के घुसने की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये और हाथी का पीछा करने लगे. लोगों को काबू करने के लिए पुलिस व वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों ने भी मशाल आदि लेकर हाथी को खदेड़ना शुरू किया, जिसके बाद हाथी शहर से निकलकर जंगल की ओर चला गया. हालांकि दोनों दंतैल हाथी शहर के नजदीकी जंगल में ही मौजूद हैं, इसलिए उनके दोबारा आने का खतरा मंडरा रहा है. जिसकी वजह से लोग आतंकित हैं.
वन विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश
बणई में वन विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. दरअसल दोनों दंतैल हाथी काफी समय से अनुमंडल के अलग-अलग गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. लोगों का घर तोड़ने के अलावा फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. पिछले दिनों वन विभाग की टीम को लहुणीपाड़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद वन विभाग की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. मामले की जांच चल रही है.लोगों का कहना है कि वन विभाग ठीक से उपाय नहीं कर रही है, जिस कारण हाथी गांव व शहर में प्रवेश कर रहे हैं.