हाथियों ने चावल आलू किया चट
बताया जा रहा है कि टाटीझरिया प्रखंड के सिमराढाब गांव में 15 हाथियों ने शनिवार सुबह दो बजे पहुंचें. वहां हाथियों के झुंड ने सिमराढाब सरकारी स्कुल का दरवाजा तोड़कर एक क्विंटल चावल और 40 किलो आलू खा गया. इसके अलावे बेडमक्का के भांजी टोला में हाथियों के झुंड ने प्रयाग महतो, रंजित प्रसाद, बिनोद महतो का घर ध्वस्त कर दिया. इसमें प्रयाग महतो का तो पूरा मकान ही ध्वस्त कर दिया है, अब रहने के लिए भी उसके पास जगह नहीं बचा.
वन विभाग से मांगा मुआवजा
वहां से हाथी बेडमक्का के धोबिनिया टांड जंगल पहुंचा. इस दौरान एक वृद्ध उसकी चपेट में आ गया. बेडमक्का, सिमराढाब, खैरा, नारायणपूर, झरपो, अमनारी, भराजो, टटगांवा समेत आसपास क्षेत्र के ग्रामीण उन्हें देखने के लिए जंगल में भीड़ रही. इस घटना के बाद मौके पर टाटीझरिया थाना के एएसआई प्रमोद कुमार, रैंजर सत्येन्द्र कुमार चौधरी, फोरेस्टर विद्या भूषण, वनरक्षी प्रभात कुमार, टाटीझरिया थाना पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. खबर लिखे जाने तक हाथियों का झुंड बेडमक्का जंगल में मौजूद है. परिवार को मुआवजे के तौर पर मृतक के पत्नी यशोदा देवी को अभी 25 हजार रुपये का चेक रैंजर सत्येन्द्र कुमार चौधरी ने तत्काल दिया है. वन विभाग से 3 लाख 75 हजार रुपये दिलाने की बात कही है.
Also Read: World Elephant Day: कब रुकेगा हाथी-मानव संघर्ष? झारखंड में 2017 से अब तक 510 इंसानों की जा चुकी है जान