बंगाल में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा,भाजपा ने की विपक्ष को घेरने की तैयारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होगा और 30 नवंबर तक चलेगा. इससे पहले अगले सप्ताह में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी एक सर्वदलीय बैठक और लोक लेखा समिति की बैठक करेंगे.

By Contributor | November 9, 2022 1:09 PM
feature

पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होगा और 30 नवंबर तक चलेगा. इससे पहले अगले सप्ताह में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी एक सर्वदलीय बैठक और लोक लेखा समिति की बैठक करेंगे. राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय के अनुसार सदन में पेश किए जाने वाले विधेयकों या प्रस्तावों को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बताया कि 16 नवंबर को लोक लेखा समिति की बैठक के बाद ही हम कह सकते हैं कि शीतकालीन सत्र के दौरान कौन से विधेयक पेश किए जाएंगे या सदन में कौन से कार्य होंगे. उन्होंने विपक्ष से सत्र का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की है.

Also Read: बंगाल में डेंगू से पिछले 24 घंटे में 4 की मौत, महामारी की दस्तक
भाजपा की ओर से विपक्ष को घेरने की तैयारी

विपक्ष ने कहा कि यह ट्रेजरी बेंच है, जिसे यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि विपक्ष को सदन में अपना स्थान मिले. भाजपा के वरिष्ठ विधायक मिहिर गोस्वामी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल में विपक्ष के प्रति कोई सम्मान नहीं है. यह सदन को मनमाने ढंग से चलाना चाहते है. भाजपा की ओर से विपक्ष को घेरने की तैयारी शुरु हो गई है और ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि इस बार विधानसभा सत्र के दौरान भारी हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं .

Also Read: अनुब्रत के गढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने भरी हुंकार,कहा – लाठी का जवाब अब लाठी से
विधानसभा सत्र पर दिखेगी पंचायत चुनाव की छाया

पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव प्रस्तावित है. ऐसे में विधानसभा के सत्र में पंचायत चुनाव की छाया दिखाई देगी. राज्य सरकार की ओर से ऐसे विधेयक पेश किये जाने की संभावना है, जिससे पंचायत चुनाव में स्थानीय स्तर पर टीएमसी को लाभ मिल सके, जबकि विरोधी दल भाजपा जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर सरकार को कटखरे में खड़ा करने की कोशिश करेगी, इससे दोनों पार्टियों के बीच फिर से टकराव होने की संभावना है. हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान कई नई परियोजनाओं को हरी झंडी भी मिलने की उम्मीद है.

Also Read: एसटीएफ ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर से अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों का मददगार काॅलेज छात्र को दबोचा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version