लातेहार में वृद्ध दंपति को डायन बताकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

लातेहार के चंदवा प्रखंड अंतर्गत हेसला गांव में डायन बिसाही के शक में वृद्ध पति-पत्नी की लाठी-डंडे से की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल, शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2023 1:20 PM
an image

चंदवा, सुमित कुमार : लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा प्रखंड के लाधुप पंचायत स्थित हेसला गांव में मंगलवार की रात डायन बिसाही के आरोप में गांव के ही कुछ लोगों ने वृद्ध दंपति की हत्या लाठी-डंडे से पीटकर कर दी. उनकी पहचान सिबल गंझू (76 वर्ष) एवं उसकी पत्नी बौनी गंझू (72 वर्ष) के रूप में की गई. सूचना के बाद पुलिस बुधवार की सुबह हेसला गांव पहुंची. मामले की जानकारी प्राप्त की. पंचनामा के बाद शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम दूसरे गांव से एक ओझा समेत कुछ लोग हेसला आए हुए थे. यहां अखरा पर कुछ ग्रामीणों के साथ उनकी बैठक हुई थी. बैठक में उक्त दंपति पर डायन बिसाही का आरोप लगाया गया. पूर्व में भी इन दोनों पर ऐसे आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी दी गई थी. बैठक के दौरान ही कुछ लोग उग्र हो गए. दंपति को घर से पकड़कर अखरा के समीप ले आया. यहां ओझा के सामने ही लाठी-डंडे से दोनों की जमकर पिटाई की. इस दौरान बीच-बचाव करने गई दंपति की पुत्रवधू बसंती देवी के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की. किसी प्रकार वह जान बचाकर वहां से भाग पाई. अखरा के समीप खून के दाग पुलिस को मिले हैं.

दंपति की पुत्रवधू ने पुलिस को दी जानकारी

मारपीट के बाद शव को उनके घर के पास रख दिया गया. दंपति की पुत्रवधू ने ही वहां से भागकर चंदवा थाना में आकर घटना की जानकारी दी. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गुप्ता ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: गुमला सड़क हादसे में दुल्हन के माता-पिता सहित चार लोगों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version