झारखंड: महिला ने चाकू से पति पर किया हमला, हालत गंभीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार सेजारुल शेख और उसकी पत्नी टुंपा बीबी बुधवार की रात में खाना खाकर सोने चले गए थे. इस दौरान रात करीब 12 बजे महिला ने चाकू से पति पर हमला कर दिया. इसके बाद पति सेजारुल शेख ने चीखते-चिल्लाते हुए किसी तरह खुद को बचाया. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी.

By Guru Swarup Mishra | September 21, 2023 5:35 PM
an image

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के चेंगाडांगा में बुधवार की देर रात महिला ने पति पर चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात में पति सेजारुल शेख (25 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद पुलिस ने महिला टुंपा बीबी (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया. आपको बता दें कि इसी गांव में 19 सितंबर को एक पुरुष ने पेचकस से गर्दन पर वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि पति पर चाकू से हमला करने वाली महिला टुंपा बीबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सेजारुल शेख की करीब सात साल पहले मुर्शिदाबाद जिले के अमुवा गांव में टुंपा बीबी से शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा ‍था. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों में हमेशा अनबन रहती थी. इसको लेकर पत्नी मायके चली गयी थी. 16 सितंबर को महिला थाने में दोनों के बीच समझौता होने के बाद पत्नी टुंपा बीबी अपने पति के साथ रहने लगी. इसी दौरान बुधवार की रात को महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

महिला को पुलिस ने किया अरेस्ट

जानकारी के अनुसार सेजारुल शेख और उसकी पत्नी टुंपा बीबी बुधवार की रात में खाना खाकर सोने चले गए थे. इस दौरान रात करीब 12 बजे महिला ने चाकू से पति पर हमला कर दिया. इसके बाद पति सेजारुल शेख ने चीखते-चिल्लाते हुए किसी तरह खुद को बचाया. परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. परिजनों ने महिला को पकड़ कर मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर महिला को अपनी गिरफ्त में ले लिया. मौके पर से खून लगा हुआ चाकू बरामद किया गया है. घटना के बाद पुलिस घायल पति को इलाज के सदर अस्पताल सोनाजोड़ी ले गयी, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के ऐसे शब्द, जिन्हें लिखने में अक्सर कर बैठते हैं गलती, बता रहे हैं डॉ कमल कुमार बोस

पति-पत्नी के बीच रहती थी अनबन

बताया जा रहा है कि सेजारुल शेख की करीब सात साल पहले मुर्शिदाबाद जिले के अमुवा गांव में टुंपा बीबी से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन दोनों में हमेशा अनबन रहती थी. इसको लेकर पत्नी मायके चली गयी थी. 16 सितंबर को महिला थाना में दोनों के बीच समझौता होने के बाद पत्नी टुंपा बीबी अपने पति के साथ रहने लगी. इसी दौरान बुधवार की रात को महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Also Read: फादर कामिल बुल्के जयंती: रामकथा मर्मज्ञ व हिन्दी के महानायक को रामचरितमानस की कौन सी पंक्ति रांची खींच लायी?

जांच में जुटी है पुलिस

झारखंड के पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी थाना के नवनियुक्त प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने पति के फर्द बयान पर महिला टुंपा बीबी के खिलाफ भादवि की धारा 341, 326, 323, 307 के तहत कांड संख्या 189/2023 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के छात्रों को कहां-कहां मिल सकती है नौकरी? देश ही नहीं, विदेशों में भी है अच्छी डिमांड

टुंपा बीबी को गिरफ्तार कर भेजा गया जे

इस संबंध में एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि पति पर चाकू से हमला करने वाली महिला टुंपा बीबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version