दरिंदगी देखकर सिहर उठे लोग, मालदा में दुष्कर्म के बाद एसिड डालकर जला दिया महिला का चेहरा

महिला की उम्र 30 से 35 के आसपास की है. महिला के शरीर चाकू से मारने के कई निशान भी मिले हैं. घटनास्थल पर चारों पर एसिड फैला हुआ था. हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी मिला है. उसके जले कपड़े व कंडोम भी मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2023 10:00 PM
an image

मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना के कुशिदा अंचल के लोग एक अज्ञात महिला का शव देख कर सिहर उठे. यह बंगाल व बिहार का सीमावर्ती इलाका है. महिला का चेहरा एसिड व मिर्च डाल कर बुरी तरह से जला दिया गया था. नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ था. नाजुक अंगों में मिर्च भी पाया गया है. यह घटना थाना के नसरपुर-चोचपाड़ा पुलबांध इलाके की है. सुबह खेत में काम करने आये किसानों की नजर महिला पर पड़ी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या की गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला की पहचान नहीं हो पायी है. मौके पर कई गावों के लोग जुटे थे. किसी ने भी महिला की पहचान नहीं की. महिला की उम्र 30 से 35 के आसपास की है. महिला के शरीर चाकू से मारने के कई निशान भी मिले हैं. घटनास्थल पर चारों पर एसिड फैला हुआ था. हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी मिला है. उसके जले कपड़े व कंडोम भी मिले हैं. हालांकि यह सीमावर्ती इलाका है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला बिहार की भी हो सकती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version