Home Badi Khabar बंगाल से हजारीबाग पहुंची एक महिला को जबरन देह व्यापार में लगाया, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

बंगाल से हजारीबाग पहुंची एक महिला को जबरन देह व्यापार में लगाया, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

0
बंगाल से हजारीबाग पहुंची एक महिला को जबरन देह व्यापार में लगाया, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: हजारीबाग कोर्रा की पुलिस ने देह व्यापार कारोबार संचालित करनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट के आरोप में पुलिस ने महिला सहित ओकनी मुहल्ला के मुन्ना साव को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि बंगाल की महिला को बुलाकर यहां जबरन देह व्यापार करने का दबाव बना रहा था. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस जेल भेज दिया है.

पति से लड़ाई कर महिला पहुंची हजारीबाग

कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों के जाल में फंसी बंगाल की महिला ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पति से लड़ाई कर हजारीबाग पहुंची थी. इसी क्रम में आरोपी महिला और मुन्ना साव उसे काम दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाया. उसे हरनगंज मुहल्ला स्थित एक फ्लैट में ले गये. पीड़िता के मोबाइल को दोनों आरोपी ने अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद आरोपी मुन्ना साव ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उस महिला को जबरन देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया गया. महिला ने किसी तरह अपना मोबाइल आरोपियों के पास से लिया. फिर चुपके से वह अपने पति को फोन कर पूरी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पीड़िता के पति ने इसकी सूचना कोर्रा पुलिस को दिया.

Also Read: 28 युवकों की गिरफ्तारी से कोडरमा में भड़का आक्रोश, पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप

आरोपी मुन्ना साव पूर्व में दो बार जा चुका है जेल

कोर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मुन्ना साव देह व्यापार का कारोबार संचालित करने के आरोप में पहले भी दो बार जेल जा चुका है. आरोपी मुन्ना इस तरह का सेक्स रैकेट शहर और आसपास के इलाके में संचालित करता है. इसके पास से तीन मोबाइल और एक स्कूटी जब्त किया गया है. जब्त मोबाइल में 203 कॉल आया है। सभी कॉल करनेवाले लोग महिला से अवैध संबंध बनाने से संबंधित है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी कॉल करनेवाले लोगों से भी पूछताछ हो सकती है.


रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version