बाजार से लौट रही महिला की सोनुवा में बिगड़ी तबीयत, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में हुई मौत

पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा बाजार से वापस घर लौट रही महिला की तबीयत खराब हुई और चक्रधरपुर अनुमंडल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, फिर परिजनों को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 3:26 PM
an image

Jharkhand News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोइलकेरा हाट बाजार कर वापस लौट रही 34 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. लौटने के दौरान सोनुवा बाजार के समीप महिला की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद महिला को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर नगर क्षेत्र के पकौड़ी गली निवासी बबीता भगत मंगलवार को हाट बाजार करने के लिए गोइलकेरा गयी थी. देर शाम वापस लौटने के दौरान सोनुवा बाजार के समीप उनकी तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद साथ में रहने वाले लोगों ने इलाज के लिए उन्हें अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बबीता भगत की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना से पुलिस अस्पताल पहुंची और अनुसंधान के लिए साथ में रहने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस की जांच अनुसंधान के बाद 25 अगस्त की सुबह मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, महिला की बड़ी बेटी सुप्रिया भगत ने कहा कि मां की तबीयत खराब नहीं थी. वह हाट बाजार करने के लिए गोइलकेरा गयी थी.

Also Read: Sarkari Naukari : झारखंड के युवकों के लिए CIP में नौकरी का मौका, 21 सितंबर तक इन पदों के लिए करें आवेदन

इसी बीच साथ में आने वाले कुछ लोगों ने फोन कर मां की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. बेटी ने बताया कि मां का ब्लड प्रेशर हाई हो गया और वो गिर गयी. लोगों ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान जब तक अस्पताल पहुंचते, मां की मौत हो गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version