पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली के दौरे पर है. जहां स्थानीय महिलाओं ने शेख शाहजहां और शिवप्रसाद हाजरा को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग रखी है. उनका कहना है कि अगर शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आने वाले भविष्य में यातना का स्तर और बढ़ जाएगा. राज्यपाल बोस ने भी संदेशखाली की महिलाओं की बात सुनकर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. संदेशखाली की महिलाओं का कहना है कि, हम अपने बारे में बात कर सकते हैं क्योंकि आप अभी यहां हैं.लेकिन यहां से आपके निकलते ही स्थिति पहले जैसी हो जायेगी. वे हमें और अधिक प्रताड़ित करेंगे. उन्हें गिरफ्तार करवाने के लिए कुछ करें. हम उनके खिलाफ सख्त सजा चाहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें