Home Badi Khabar World Cup 2023: इरफान पठान ने खोला बड़ा राज, धोनी-अफरीदी से जुड़ा किस्सा का किया खुलासा

World Cup 2023: इरफान पठान ने खोला बड़ा राज, धोनी-अफरीदी से जुड़ा किस्सा का किया खुलासा

0
World Cup 2023: इरफान पठान ने खोला बड़ा राज, धोनी-अफरीदी से जुड़ा किस्सा का किया खुलासा
LONDON, ENGLAND - MAY 25: MS Dhoni of India during the ICC Cricket World Cup 2019 Warm Up match between India and New Zealand at The Kia Oval on May 25, 2019 in London, England. (Photo by Christopher Lee-ICC/ICC via Getty Images)

विश्व कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर से हो गया है. इस साल भारत विश्व कप की पूर्ण मेजबानी कर रहा है. आज से पहले भारत ने बाकी एशियाई देशों के साथ मिल के विश्व कप की सह-मेजबानी कर चुका है. बता दें भारत ने 2011 में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वनडे विश्व कप जीता था और अपने घर में विश्व कप जीतने वाला पहला देश बन गया था. विश्व कप 2023 में खेले जा रहे महा मुकाबले में भारत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना पहला मुकाबला खेला. मैच से पूर्व भारतीय टीम के पूर्व घातक गेंदबाज  इरफान पठान ने  ZEE NEWS के The Cricket Conclave से बातचित के दौरान धोनी और अफरीदी से जुड़ी किस्से को सभी के सामने रखा. आइए आपको बताते हैं उनके कहे हुए दिलचस्प किस्से के बारे में.

धोनी को लेकर सुनाया ये मजेदार किस्सा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एमएस धोनी को लेकर बेहद ही मजेदार किस्सा सुनाया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों को याद करते हुए बताया, ‘धोनी का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सीधा सा प्लान रहता था. जब शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आता था तो धोनी मुझे ही गेंदबाजी सौंपा करते थें और यह हमारे लिए काम भी करता था. धोनी और मैं शाहिद अफरीदी को प्लानिंग से आउट करते थे.’

अफरीदी को लेकर कही ये बात

इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व घातक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को याद करते हुए कहा,’मैदान पर हम दोनों के बीच तगड़ी जुगलबंदी देखने को मिलती थी. अफरीदी को लगता था वो असली पठान हैं लेकिन मैं उसे इस बात का जवाब बोल के  नहीं देता था मैं उसके इस बात का जवाब अपनी घातक गेंदबाजी से देता था. जिसका नतीजा भी मैच के दौरान देखने को मिलता था.’

Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बीसीसीआई जारी करेगा 14,000 टिकट, ऐसे करें बुक
14 अक्टूबर को भारत-पाक का मुकाबला

एशिया कप के बाद भारत अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ एक बार फिर भिड़ने को तैयार है. एशिया कप में बारिश ने भारत और पाकिस्तान के लीग मैच में खलल डाला था. जिसके बाद सुपर-4 मुकाबले में रिजर्व डे का प्रावधान रखा गया था. विश्व कप में  भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल कर रहा है. जिसके बाद भारतीय टीम  11 अक्टूबर को अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेलेगी. वहीं,  14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगी.

Also Read: World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version