Home Badi Khabar Agra News: पर्यटकों ने फ्री में देखी ऐतिहासिक स्मारकों की खूबसूरती, ताजमहल बंद होने से रहे मायूस

Agra News: पर्यटकों ने फ्री में देखी ऐतिहासिक स्मारकों की खूबसूरती, ताजमहल बंद होने से रहे मायूस

0
Agra News: पर्यटकों ने फ्री में देखी ऐतिहासिक स्मारकों की खूबसूरती, ताजमहल बंद होने से रहे मायूस

Agra News: विश्व धरोहर सप्ताह (World Heritage Week 2021) की शुरुआत शुक्रवार से हो गई. जिसमें संस्कृति मंत्रालय द्वारा ऐतिहासिक इमारतों को निशुल्क देखने की सुविधा का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया, यह समारोह 25 नवंबर तक मनाया जाएगा. दूसरी तरफ शुक्रवार का दिन होने की वजह से ताजमहल बंद रहा. पर्यटक पहुंचे भी. लेकिन, उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा. ऐसे में सभी पर्यटकों का रुख लाल किले और अन्य स्मारकों की तरफ रहा. आगरा आए पर्यटकों ने लाल किले का निशुल्क दीदार किया.

साल के नवंबर माह में 19 नवंबर से विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत की जाती है. विश्व धरोहर सप्ताह में पहले दिन देश की सभी ऐतिहासिक स्मारकों को निशुल्क में देखने के लिए एएसआई ने अपनी वेबसाइट पर आदेश अपलोड किया था. जिसके बाद सुबह से ही पर्यटक आगरा के ऐतिहासिक स्मारकों को देखने के लिए उमड़ पड़े. पर्यटकों की संख्या पहले की अपेक्षा कुछ कम थी क्योंकि आगरा में अधिकतर पर्यटक ताजमहल देखने आते हैं. लेकिन, शुक्रवार होने की वजह से ताजमहल बंद था, जिसके बाद कम संख्या में पर्यटक आगरा के लाल किला सहित अन्य ऐतिहासिक स्मारकों पर पहुंचे.

विश्व धरोहर दिवस पर निशुल्क में ऐतिहासिक स्मारकों को देखने पहुंचे पर्यटकों ने ताजमहल ना देख पाने का दर्द कुछ इस तरह से बताया. उनका कहना था कि आज विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत है. इस दिन सभी स्मारक निशुल्क में देखे जा रहे हैं. ऐसे में ताजमहल को भी खोला जाना चाहिए था, जिससे पर्यटक ताजमहल का भी निशुल्क में दीदार कर सकें.

आगरा की सभी ऐतिहासिक स्मारक निशुल्क होने की वजह से तमाम पर्यटक स्मारकों पर पहुंचे. देश-विदेश के पर्यटकों ने लाल किला, सिकंदरा स्मारक और एत्माद्दौला के साथ फतेहपुर सीकरी को निशुल्क निहारा.

पुरातत्व विभाग के अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा. जिसको लेकर फतेहपुर सीकरी सहित अन्य स्मारकों पर जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. कार्यक्रमों में स्मारकों में स्वच्छता रखने, स्मारकों को दूर से देखने, पर्यटकों को नहीं छूने देने, इतिहास के बारे में जानकारी देने साथ बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.

(रिपोर्ट: राघवेंद्र सिंह, आगरा)

Also Read: लड्डू गोपाल का टूटा हाथ जुड़वाने जिला अस्पताल पहुंचा पुजारी, हिंदू संगठनों के कहने पर डॉक्टर ने किया प्लास्टर

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version