World Tourism Day 2023: ये हैं यूपी के टॉप 5 चिड़ियाघर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. चलिए जानते हैं विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के टॉप 5 चिड़ियाघर (Zoo) के बारे में.

By Shweta Pandey | September 25, 2023 3:35 PM
an image

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.  विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा की गई थी. चलिए जानते हैं विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के टॉप 5 चिड़ियाघर (Zoo) के बारे में.

नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन

इस पर्यटन दिवस के मौके पर आप उत्तर प्रदेश के टॉप चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. राजधानी लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान पूरे यूपी का सबसे फेमस जू घर है. नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन को पहले प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डन के नाम से जाना जाता था. यह लखनऊ का सबसे पुराना चिड़ियाघर है. यह चिड़ियाघर पूरे 71.6 एकड़ (29.0 हेक्टेयर) में फैला है. यहां आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे. लखनऊ चिड़ियाघर में टाइगर, हिमालयन ब्लैक भालू, गैंडा, काला हिरण, जेबरा, माया, एशियाई हाथी, जिराफ और विशाल गिलहरी देख सकते हैं. चिड़ियाघर में एक खिलौना ट्रेन भी है.

पता: सिविल अस्पताल के पास, नरही, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001

कानपुर ज़ूलोजिकल पार्क

उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा चिड़ियाघर है कानपुर ज़ूलोजिकल पार्क. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ कानपुर में स्थित चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. बता दें कानपुर के चिड़ियाघर में हिरण, बाघ, शेर, चिंकारा, हिरण, बारासिंघा और बार्किंग बियर समते कई विदेशी पक्षियां हैं.  

पता- हेस्टिंग्स एवेन्यू, आज़ाद नगर, नवाबगंज, कानपुर, उत्तर प्रदेश 208002

गोरखपुर चिड़ियाघर

विश्व पर्यटन दिवस हर साल की तरह इस साल भी 27 सितंबर को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपनी फैमिली के साथ गोरखपुर चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. बता दें कि गोरखपुर चिड़ियाघर का नाम शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान है. यह चिड़ियाघर 9 बजे सुबह से 6 बजे शाम तक खुला रहता है. इस चिड़ियाघर में 58 से अधिक प्रजातियों के 387 जंगली जानवर हैं, जिनमें एशियाई शेर, बाघ, तेंदुआ, गैंडा, ज़ेबरा, नीलगाय, भालू, बंदर, हिरण, लकड़बग्घा, भेड़िया, एक्वेरियम, तितली पार्क और मगरमच्छ शामिल हैं.

सारनाथ डियर पार्क

वाराणसी से 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित सारनाथ जगह है. यहां पर डियर पार्क है. जो एक पवित्र स्थल है जहाँ गौतम बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को अपना पहला उपदेश दिया था.  यहां पर हिरण स्वतंत्र रूप से घूमते थे. बुद्ध ने प्रकृति के करीब होने और ध्यान के लिए उपयुक्त होने के कारण इस स्थान को चुना था.

आगरा चिड़ियाघर

इस विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आप अपने बच्चों के साथ आगरा चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. यहां दूर-दूर से लोग सैर करने आते हैं. इस जू में आपको कई प्रकार के पशु-पक्षी देखने को मिल जाएंगे. आगरा का चिड़ियाघर सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version