बृजभूषण ने वीडियो शेयर कर दिए पूरी ताकत से लड़ने के संकेत
बृजभूषण ने वीडियो में कहा, ‘दोस्तों, जिस दिन मैं अपने जीवन पर विचार करूंगा कि मैंने क्या पाया या क्या खोया, जिस दिन मुझे लगेगा कि मुझमें लड़ने की ताकत नहीं है, जिस दिन मैं खुद को असहाय महसूस करूंगा, मैं उस तरह का जीवन नहीं जीना चाहूंगा. ऐसा जीवन जीने की बजाय, मैं चाहता हूं कि मौत मुझे गले लगाए.’ बता दें कि विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित स्टार पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.
बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों की जांच के लिए सरकार ने एक निरीक्षण समिति का गठन किया था. इसके बाद पहलवानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया था. इसके तीन महीने बाद भी जांच समिति की रिपोर्ट नहीं सामने आई और पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया है.
Also Read: Wrestlers Protest Live: पहलवानों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बृजभूषण के खिलाफ धरने का छठा दिन
पहलवानों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों पर महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज किए जाने की मांग कर रहीं सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट पहलवानों के आरोपों को ‘गंभीर’ बताते हुए कहा था कि इस पर विचार करने की जरूरत है.