बृजभूषण ने एसआईटी के सामने दर्ज कराया बयान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह ने एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. असिस्टेंट सेसेट्री WFI विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान के आरोपों की जांच के लिए महिला डीसीपी की निगरानी में 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण का दो बार बयान दर्ज हुआ है. बृजभूषण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डाटा जमा करने की बात कही है. बहुत जल्द एसआईटी दोबारा बृजभूषण से पूछताछ कर सकती है.
बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने लगाए हैं संगीन आरोप
भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इन पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. पीड़ितों में एक नाबालिग भी है, जिसके मामले में सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत केस दर्ज हुआ है. बृजभूषण शरण के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था.
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत देश के नामी पहलवान बीती 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हुए हैं. पहलवानों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता वे नहीं उठेंगे.
Also Read: NHRC: मानवाधिकार आयोग ने खेल मंत्रालय, SAI, BCCI समेत अन्य 15 खेल महासंघों को भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला?