अनुराग ठाकुर ने धरना खत्म करने की अपील की
हमीरपुर में एक कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से अपील करते हुए कहा कि ‘पहलवानों की मांग पर कमिटी बनाई जा चुकी है उनकी बाते भी सुनी जा रही है. इंडियान ओलंपिक एसोसिएशन की बनाई एड-हॉक कमेटी रेसलिंग फेडरेशन का काम देख रही है. प्लेयर्स के टॉयल भी शुरू हो चके हैं’.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है और बयान ले रही है. पहलवानों को देश के कानून पर भरोसा रखना चाहिए और उन्हें धरना बंद कर देना चाहिए’.
बृजभूषण ने दर्ज कराया अपना बयान
वहीं इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. असिस्टेंट सेसेट्री WFI विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान के आरोपों की जांच के लिए महिला डीसीपी की निगरानी में 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण का दो बार बयान दर्ज हुआ है. बृजभूषण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डाटा जमा करने की बात कही है. बहुत जल्द एसआईटी दोबारा बृजभूषण से पूछताछ कर सकती है.
Also Read: GT vs SRH Dream 11: गुजरात और हैदराबाद की ये टीम बनाएगी आपको करोड़पति! यहां देखें ड्रीम11 टीम