Xiaomi SU7 electric car: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अपने देश से इलेक्ट्रिक कारों के बाजार पर कब्जा जमाकर बैठने वाली अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला को खदेड़ने के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार एसयू7 को ग्लोबल मार्केट में 28 दिसंबर 2023 को पेश कर दिया है. कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी की यह कार ग्लोबल मार्केट में मजबूत दावेदारी के साथ टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी. शाओमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेई जून का दावा है कि उनकी कंपनी ने शाओमी एसयू7 को न केवल कंपीटिशन के लिए डिजाइन किया गया है, बल्कि इलेक्ट्रिक कार के बाजार में पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़ी टेस्ला के पॉपुलर इलेक्ट्रिक मॉडलों की लुक और परफॉर्मेंस को टक्कर देने के लिए इसे बनाया गया है. इस कार को बाजार में बेचने के लिए इसका उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है और इसके सभी कारों का निर्माण बीजिंग में चाइनीज कार निर्माता बीएआईसी ग्रुप के मालिकाना हक वाले प्लांट में किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें