Xiaomi Watch 2 Pro Smartwatch India Launch: इंडियन स्मार्टवॉच मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. यहां आपको लगभग हर बजट और कंपनियों के स्मार्टवॉच देखने को मिल जाएंगे। आज के समय में एक स्मार्टवॉच केवल जरूरत का गैजेट बनकर ही नहीं रह गया है बल्कि, स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में भी उभरकर सामने आया है. स्मार्टवॉच का इस्तेमाल अब केवल टाइम देखने के लिए या फिर हेल्थ ट्रैक करने के लिए ही नहीं किया जा रहा है बल्कि, इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन को कंट्रोल करने से लेकर कॉल्स करने के लिए भी किया जाने लगा है. यह मार्केट इतना बड़ा हो चुका है कि लगभग सभी टेक कंपनियां इस मार्केट में अपने प्रोडक्टस लॉन्च करने में लगी हुई है. हाल ही में एक खबर आई है जिससे पता चलता है कि टेक जायंट कंपनी Xiaomi भी भारत में अपने लेटेस्ट प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टवॉच को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में कई स्मार्टवॉच होने की उम्मीद जताई गई है और Watch 2 Pro स्मार्टवॉच के भी इस लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टवॉच को इसी महीने की 26 तारीख को लॉन्च कर सकती है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो Xiaomi का यह स्मार्टवॉच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. तो चलिए Watch 2 Pro से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जान लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें