Yamaha Niken: सिटी राइड के लिए मोटरसाइकिल को सबसे सस्ती सवारी माना जाता है, लेकिन क्या कभी आपने यह अंदाज लगाया है कि सस्ती सवारी लग्जरी एसयूवी कार से भी महंगी हो सकती है? भारत में आप लग्जरी एसयूवी कार खरीदने जाएंगे, तो किसी भी कंपनी का टॉप वेरिएंट लग्जरी एसयूवी, एमपीवी या ऑफ-रोड कार आपको 15 से 20 लाख रुपये में मिल जाएगी. वहीं, अगर आपसे ये कहा जाए कि 15 से 20 लाख रुपये में बाइक मिलेगी, तो आप इसे क्या कहेंगे? लेकिन, यह कोरी बकवास नहीं, बल्कि हकीकत है. बाजार में 15-20 लाख रुपये की मोटरसाइकिल आ रही है. मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी यामाहा ने ग्लोबल मार्केट में यामाहा निकेन तीन पहियों वाली मोटरसाइकिल निकेन को कई साल पहले ही लॉन्च कर दिया है, जिसे भारत आने का इंतजार किया जा रहा है. बताया यह जा रहा है कि यह मोटरसाकिल हुंडई क्रेटा से भी महंगी होगी. अब सोच लीजिए कि यह मोटरसाइकिल जब हुंडई क्रेटा एसयूवी से महंगी होगी, तो भला कैसी होगी? आइए, फिर इसके बारे में जान ही लेते हैं और क्या.
संबंधित खबर
और खबरें