Year Ender 2023: विश्व में इन जगहों पर घूमने पहुंचे सैलानी, होटल्स में रूम मिलना हो गया था मुहाल, देखें List

Year Ender 2023: कोरोना खत्म होने के साथ ही लोग घूमना-फिरना भी शुरू कर दिए. हर साल के अपेक्षा इस साल सबसे अधिक लोग एक देश से दूसरे देश घूमने के लिए गए हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन जगहों के बारे में, जहां रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली है.

By Shweta Pandey | December 9, 2023 2:52 PM
feature

Year Ender 2023: कोरोना खत्म होने के साथ ही लोग घूमना-फिरना शुरू कर दिए. हर साल के अपेक्षा इस साल सबसे अधिक लोग एक देश से दूसरे देश घूमने के लिए गए हैं. इस बात से आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस दौरान होटल भी मिलना मुश्किल हो गया था. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन जगहों के बारे में, जहां रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली है.

राजस्थान को गुलाबी रंग के महलों वाला शहर भी कहा जाता है. इस साल 2023 में यहां सबसे अधिक लोगों की भीड़ देने को मिली है. उदयपुर में सबसे अधिक लोग घूमना पसंद किए हैं. यहां पर जनवरी से जुलाई तक 10 लाख पर्यटक सैर करने के लिए पहुंचे थे.

भारत में सबसे अधिक घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक गोवा है. यहां देश विदेश से पर्यटक सैर करने के लिए आते हैं. इस साल गोवा में करीब 30 लाख से अधिक लोग सैर करने के लिए आए थे.

इस बार सिंगापुर में घूमने के लिए सबसे अधिक पर्यटक पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि यहां पर करीब 16.6 मिलियन लोग पहुंचे सैर करने गए थे.

अंडमान एंड निकोबार घूमने के लिए सबसे अधिक कपल्स आते हैं. हर साल के अपेक्षा इस बार यहां पर सबसे अधिक पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली है.

उत्तराखंड और हिमाचल को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां पर घूमने के लिए मसूरी, मनाली, शिमला जैसी बेहद खूबसूरत जगहें हैं. इस साल 2023 में यहां पर पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली है.

इस साल 2023 में बैंकॉक में सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि बैंकॉक में करीब 21.2 मिलियन लोग घूमने के लिए पहुंचे हैं.

इस साल 2023 में सबसे अधिक लंदन में लोग घूमने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि लंदन में करीब 19.2 मिलियन लोग सैर करने के लिए पहुंचे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version