Varanasi News: प्रियंका की रैली पर स्वाति सिंह का तंज, बोलीं- प्रदेश के किसान बीजेपी सरकार के साथ

महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाराणसी आई थीं. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस, प्रियंका गांधी से लेकर तमाम विपक्षियों पर खूब तंज कसे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2021 8:18 PM
an image

Varanasi News: यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली पर तंज कसा है. स्वाति सिंह के मुताबिक सभी किसान संतुष्ट हैं. सरकार का विरोध करने वाले किसान नहीं हैं. कुछ थोड़े बहुत विरोध करने वाले किसानों को राजनीतिक दल बरगला रहे हैं.

दरअसल, महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाराणसी आई थीं. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस, प्रियंका गांधी से लेकर तमाम विपक्षियों पर खूब तंज कसे.

Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी 25 अक्टूबर को आएंगे वाराणसी, रिंग रोड सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची स्वाति सिंह ने कहा कि किसान न्याय रैली के नाम पर लोगों को धोखे में रखा जा रहा है. यह सिर्फ कुछ किसानों को बरगलाने की कोशिश है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली से किसानों के बीच गलत मैसेज भेजने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और दूसरी पार्टियों की सरकार में किसानों के लिए लागू योजनाओं में जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिलता है.

मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों के असंतुष्ट होने की बात कही जाती है. ऐसा कुछ नहीं है. यह विरोधियों का सबसे बड़ा झूठ है. अगर बीजेपी सरकार के किसान नाराज होते तो सीएम योगी आदित्यनाथ की लखनऊ में हुई किसान सम्मान रैली में इतनी बड़ी संख्या में अन्नदाता नहीं शामिल होते. बीजेपी सरकार का विरोध करने वाले सभी किसान नहीं हैं. बीजेपी ने किसानों की सुध ली है. किसानों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं. सरकार की लोकप्रियता से विपक्षी दलों में डर बैठ गया है.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version