Farrukhabad Bazaar: भारत के सभी हिस्सों में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. नवंबर का महीना खत्म होने को है और दिसंबर का महीना जल्द शुरू होने वाला है. लोग सर्दियों से बचने के लिए गर्म कपड़ा भी खरीदने लगे हैं. अगर आप भी सस्ते दाम में विंटर क्लोथ्स खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. चलिए जानते हैं गर्म कपड़े कहां सस्ते दाम में मिलेंगे.
विंटर क्लोथ्स कहां सस्ते दाम में मिलेंगे
दरअसल ठंड शुरू होते ही लोग विंटर क्लोथ्स खरीदने लगते हैं. अगर आप भी सस्ते दाम में गर्म कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो यूपी के फर्रुखाबाद जा सकते हैं. यहां के फतेहगढ़ में हिंदुस्तान होटल के निकट तिरुपति बूलन मार्केट है. जहां पर आप अपनी विंटर शॉपिंग कर सकते हैं. यहां पर आपको लड़कों से लेकर लड़कियों तक के लिए लेटेस्ट स्टाइलिश फैंसी जैकेट और स्वेटर वह भी कम दाम में मिल जाएंगे.
सर्दी के सस्ते गर्म कपड़े
गौरतलब है कि ठंड के दिनों में सबसे अधिक डिमांड गर्म कपड़ों की बढ़ जाती है. अगर आप भी इस साल सस्ते दाम में गर्म कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो तिरुपति बूलन मार्केट जा सकते हैं. यहां पर आपको 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल जाएगी. इस मार्केट में फलापी, पफ जोकेट, कश्मीरी शाल, वर्धमान, वुलन हुडी, नाइट सूट, स्वेट शर्ट, और मखमली शाल के साथ ही वुलन के कपड़े भी मात्र 50 रुपये से लेकर 1 हजार के अंदर मिल जाएंगे.
कैसे पहुंचे तिरुपति बूलन मार्केट
यदि आप फर्रुखाबाद के तिरुपति बूलन मार्केट से गर्म कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कैसे पहुंचे इस बाजार में. इसके लिए आपको बस या फिर ट्रेन से फर्रुखाबाद जाना होगा. यहां आपको ई रिक्शा और स्थानीय टेंपो भी मिल जाएंगे. सीधे आप हिंदुस्तान होटल के पास तिरुपति बूलन मार्केट पहुंच जाएंगे.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे