बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को एक युवक और नवविवाहिता की मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की जान चली गई.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गुलड़िया अता हुसैन गांव निवासी जावेद (24 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.वहीं, प्रेमिका के परिजनों ने आत्महत्या की बात कही है.मृतक का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था.वह प्रेमिका शादी की जिद लेकर अपने प्रेमी के दरवाजे के बाहर धरने पर बैठ गई.इसको लेकर प्रेमिका, और युवक के परिजनों में मारपीट भी हुई.कुछ देर बाद युवक का शव एक खाली पड़े मकान में फंदे से लटका मिला.प्रेमिका पक्ष का आरोप है कि वह शादी के लिए तैयार थे. युवक का रिश्ता सितारगंज की एक युवती से तय हो गया था. उसके परिवार वाले शादी का दबाव बना रहे थे.इसी वजह से उसने फंदे से लटक कर जान दे दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है. मृतक की मां अख्तरी बेगम ने पुलिस को तहरर दी. उन्होंने बताया कि बेटे जावेद का निकाह सितारगंज की युवती से तय किया था.गांव की एक युवती जबरन उससे निकाह करना चाहती थी.मना करने पर भी नहीं मानी.रविवार रात वह दरवाजे पर आकर बैठ गई.उसके परिवार वालों को बुलाकर उसे वहां से ले जाने के लिए कहा गया. मगर,वह तैयार नहीं हुई.युवती के परिजनों ने दरवाजे पर हंगामा किया. समझाने की कोशिश करने पर उसे पीटा. इसके बाद वह लोग बेटे को पीटते हुए अपने साथ ले गए.कुछ समय बाद एक मकान में उसका शव लटका मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद बेटे का शव फंदे से लटकाया गया है.बहेड़ी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सोलंकी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है.परिजन जहर देकर हत्या करने, और उसके बाद शव फंदे से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.
संबंधित खबर
और खबरें