अलीगढ़ः बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हुई हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अलीगढ़ में बत्तो देवी इंटर कॉलेज के सामने एक खेत में रिंकू का शव मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के संबंध में मृतक के पिता राजकुमार ने शेरा, विकास, अनिल, साहू के खिलाफ थाना इगलास में मुकदमा दर्ज कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2023 1:29 PM
feature

अलीगढ़ में 25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के पीछे बहन से छेड़छाड़ करने के विरोध में युवक की हत्या की गई थी. गुरुवार को युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका गया था. युवक के शरीर पर चाकू के 12 निशान और गोली के घाव मिले थे.

खेत में मिला था पिंकू का शव

गुरुवार को सुबह वलीपुर से आगे बत्तो देवी इंटर कॉलेज के सामने नन्नू मल के खेत में रिंकू का शव पड़ा हुआ मिला था. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस घटना के संबंध में मृतक के पिता राजकुमार ने शेरा, विकास, अनिल, साहू के खिलाफ थाना इगलास में मुकदमा दर्ज कराया था.

क्या है पूरा मामला

गांव बलीपुर निवासी 25 वर्षीय पिंकू बुधवार की शाम से ही घर से गायब था. उसका मोबाइल भी बंद था. वहीं देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पड़ोसियों, रिश्तेदारों में तलाश किया. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को बाजरा काटने गए लोगों ने खेत में खून से लथपथ शव देखा, तो पुलिस और परिजनों को जानकारी दी. घटना में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों आरोपी मृतक की बहन पर गंदी नजर रखते थे. पिंकू के टोकने पर रास्ते से हटाने के लिए वारदात को अंजाम दिया. पिंकू दो भाई, एक बहन है और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. दो वर्ष पहले पिंकू की शादी हुई थी.

Also Read: अलीगढ़ में कथा और यज्ञ स्थल के समीप पशु काटे जाने को लेकर हंगामा, पुलिस फोर्स तैनात
बेरहमी से किया कत्ल

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पिंकू को पहले घर से बुलाया. उसके बाद शराब पिलाई और शराब के नशे में ही बेरहमी से कत्ल कर दिया. पहले गोली मारी उसके बाद चाकू से प्रहार कर गला रेत किया. घटना के बारे में एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी मृतक की बहन से छेड़खानी करते थे. गांव के दो युवकों ने ही वारदात को अंजाम दिया. हालांकि परिवार के लोगों ने चार लोगों को नामजद किया था. वही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version