काफी मशक्कत के बाद शव को इंजन से निकाला गया बाहर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार को साहेबगंज रेल थाना क्षेत्र के महादेवगंज के समीप इस घटना के बाद शव इंजन में फंस कर करीब तीन किलोमीटर तक घसीटाता रहा. इसके बाद ट्रेन को साहेबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से कुछ पीछे रोका गया. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद शव को इंजन से बाहर निकाला गया. रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अंजुमन नगर के मो फैयाज का पुत्र मो शौकत (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
सुनाई ही नहीं पड़ी ट्रेन की सीटी
रेल पुलिस के अनुसार, युवक इयरफोन लगाकर लकड़ी का पट्टा लिए हुए महादेवगंज से अंजुमननगर रेलवे लाइन पार कर जा रहा था. उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. हालांकि, ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया. बावजूद युवक को पता नहीं चला और वह ट्रेन की चपेट में आ गया.
Also Read: साहिबगंज में फिर दोहराया रेबिका हत्याकांड, बोरियो के जंगल में आंगनबाड़ी सेविका का 9 टुकड़ों में मिला शव
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की सास अफसाना बीबी ने बताया कि शौकत मजदूरी करने के लिए बोलकर सुबह सात बजे ससुराल से निकला था. घटना से आधा घंटा पहले कॉल पर उससे बात भी हुई थी. चार साल पहले शौकत का निकाह महादेवगंज के मो सलाम की पुत्री से हुआ था. वहीं, मृतक के भाई मो वकील ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर रेल थाना पहुंचे तो रेल पुलिस ने घटना के बारे में बताया. रेल थाना के एएसआइ टेकलाल महतो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.